बिहार में cbi छापेमारी पर Rabri Devi का बड़ा बयान | CBI Raid in Bihar Update | Bihar News | ABPLIVE

2022-08-24 713

बिहार (Bihar) विधानसभा में आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विश्वास मत पेश करेंगे. बीजेपी (BJP) का साथ छोड़कर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) समेत अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली. जिसके बाद आज नई सरकार को विश्वासमत हासिल करना है. वहीं, इस फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के पांच नेताओं के घर पर छापेमारी हुई है. साथ ही राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई है. लालू यादव की पार्टी के चार नेताओं में सुनील सिंह (Sunil Singh), अशफाक करीम (Ashfaq Kareem), फैय्याज़ अहमद (Fayyaz Ahmed), सुबोध राय (Subodh Rai), पूर्व विधायक राजद अबू दोजाना (Abu Dojana) शामिल हैं.